ऐ वक़्त तू कोन है ,
कभी मेरा है , कभी पराया है,
कभी याद है, कभी एहसास है.
कभी प्यार है, कभी तकरार है ,
कभी साथ है , कभी इंतज़ार है.
ऐ वक़्त तू क्या है.
तू कभी आंसू है , कभी ख़ुशी है.
कभी जीत है , कभी हार है
कभी कहानी है, कभी किस्सा है
आया तो सोच है, बिता तो याद है.
जैसा भी है जो भी है तू मेरी काहानी
का पूरा हिस्सा है.
ऐ वक़्त तू कोन है.......
कभी मेरा है , कभी पराया है,
कभी याद है, कभी एहसास है.
कभी प्यार है, कभी तकरार है ,
कभी साथ है , कभी इंतज़ार है.
ऐ वक़्त तू क्या है.
तू कभी आंसू है , कभी ख़ुशी है.
कभी जीत है , कभी हार है
कभी कहानी है, कभी किस्सा है
आया तो सोच है, बिता तो याद है.
जैसा भी है जो भी है तू मेरी काहानी
का पूरा हिस्सा है.
ऐ वक़्त तू कोन है.......